मुंबई:- दहिसर इलाके में फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है, जहां निलेश काशीराम राठोड़ ने खुद को IPS अफसर बताकर एक रियल एस्टेट कारोबारी से उसके बेटे को सेंट्रल एक्साइज विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 8 लाख रुपये ठग लिए;
आरोपी ने अपने दो साथियों सचिन कृष्णा सावंत और करण सिंघानिया के साथ मिलकर यह साजिश रची, दो साल तक नौकरी न मिलने पर कारोबारी को शक हुआ और दस्तावेज जांच में फर्जी निकले, जिसके बाद एमएचबी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई;पुलिस ने निलेश राठोड़ को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसके दोनों साथी फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं।

