शहडोल। एक ओर पुलिस अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के दावे कर रही है, तो वहीं शहडोल जिले में खुलेआम जुए का काला खेल धड़ल्ले से चल रहा है। ताजा मामला बुढार थाना क्षेत्र के ग्राम छाता के जंगल का है, जहां खुले आसमान के नीचे जुआरियों की महफिल सजने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि ताश की थाप के बीच लोग खुलेआम दांव लगाते नजर आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि बुढार थाना क्षेत्र के छाता के रहने वाले अनिल केवट के द्वारा छाता के जंगल में जुआ खिला रहा है। आरोप है कि अनिल केवट की सरपरस्ती में लंबे समय से यहां जुए का अड्डा चल रहा है, जहां रोजाना लाखों रुपये का दांव लगाया जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि जुआ खेलने वाले जुआरी खुद ही मोबाइल में वीडियो बनाते दिखाई दे रहे हैं, मानो उन्हें किसी कार्रवाई का कोई डर ही न हो, वायरल वीडियो में कई लोग जमीन पर बैठकर ताश खेलते नजर आ रहे हैं, चारों तरफ खुले जंगल का इलाका और जुआरी बेखौफ दांव लगा रहे हैं।

