नई दिल्ली :- आज के समय में सोशल मीडिया हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. हर दिन यहां हजारों वीडियो और फोटो शेयर होते हैं, जिनमें से कुछ ही मिनटों में वायरल हो जाते हैं. कई बार लोग बिना सोचे-समझे दूसरों की निजी जिंदगी को रिकॉर्ड कर लेते हैं और उसे इंटरनेट पर डाल देते हैं. इससे न केवल किसी की प्राइवेसी प्रभावित होती है, बल्कि समाज में गलत संदेश भी जाता है. खासकर सार्वजनिक जगहों पर रिकॉर्ड किए गए ऐसे वीडियो अक्सर चर्चा का विषय बन जाते हैं, क्योंकि वहां एक मर्यादा और नियमों का पालन जरूरी होता है.
वायरल वीडियो में क्या दिखा
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़का और लड़की ऑटो रिक्शा में बैठकर सफर कर रहे होते हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों चलते ऑटो के अंदर एक-दूसरे को किस करते नजर आते हैं. यह सब बीच सड़क पर हो रहा होता है, जहां आसपास कई लोग मौजूद रहते हैं. यह दृश्य देखकर लोग हैरान रह गए, क्योंकि ऑटो जैसे सार्वजनिक साधन में इस तरह का व्यवहार आम नहीं माना जाता.
रिकॉर्ड हुआ वीडियो
बताया जा रहा है कि इस वीडियो को सड़क से गुजर रहे किसी राहगीर ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड किया. बाद में उस व्यक्ति ने वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इंटरनेट पर आते ही वीडियो तेजी से फैलने लगा और हजारों लोगों तक पहुंच गया. कई लोग वीडियो को बार-बार देखने लगे और इस पर अपनी-अपनी राय देने लगे. देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का बड़ा मुद्दा बन गया. इस वीडियो के वायरल होने की सबसे बड़ी वजह यह रही कि यह एक पब्लिक प्लेस पर रिकॉर्ड किया गया था. ऑटो रिक्शा एक आम सार्वजनिक वाहन है, जिसमें रोज कई लोग सफर करते हैं. ऐसे में इस तरह का व्यवहार लोगों को अजीब और चौंकाने वाला लगा. वीडियो के साथ लिखा गया कैप्शन, “लगता है इन्होंने ऑटो को OYO समझ लिया है,” लोगों को खूब पसंद आया. यही कैप्शन मजाक और मीम्स का कारण भी बन गया, जिससे वीडियो और ज्यादा वायरल हो गया.

