कवर्धा:- कबीरधाम जिले में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला महिलाओं के विरुद्ध अपराधों पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत गंभीरता से लिया गया है.
पीड़िता की शिकायत पर कवर्धा पुलिस की कार्रवाई
कवर्धा डीएसपी कृष्ण कुमार चंद्राकर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता ने कवर्धा के कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी कि आरोपी शादी का झांसा देकर होटल लेकर आया था. दो बार आरोपी उसे होटल लेकर पहुंचा और उसके साथ गलत काम किया. पीड़िता की शिकायत पर थाना कवर्धा में अपराध क्रमांक 534/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 69 में मामला दर्ज किया गया. इस मामले में पीड़िता को साथ लेकर पुलिस और एफएसएल की टीम घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंची.
होटल के रजिस्टर में नहीं मिली कोई इंट्री
पुलिस अधिकारी ने बताया कि संचालक का रजिस्टर चैक कर उसे जब्त किया गया. संचालक से युवती के आईडी प्रूफ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने लिखित में बताया कि कोई आईडी प्रूफ नहीं लिया गया.

