धमतरी:- जिले में हादसों का सिलसिला नहीं थम रहा है. एक बार फिर तेज रफ्तार ने एक व्यक्ति की जान ले ली. बताया जा रहा है कि बाइक सवार महिला पुरुष और बच्ची को तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसकी वजह से मौके पर ही बाइक चला रहे व्यक्ति की मौत हो गई.
मां-बेटी घायल: शनिवार की सुबह ये हादसा हुआ जिसमें मां और बेटी गंभीर रूप से घायल है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार ने हेलमेट भी पहना था इसके बावजूद उसकी जिंदगी नहीं बची. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नगरी से नहावन कार्यक्रम होने के बाद बाइक में तीनों घर लौट रहे थे. इसी दौरान कार ने टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार महिला पुरुष और बच्ची कई फीट उछलकर गिर गए.
एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया: हादसे के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. एंबुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया. दुगली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 40 साल की गीताबाई साहू जिला बालोद निवासी और उनकी 16 साल की बेटी सीमा साहू घायल हुई है.
कार चालक मौके से फरार: बाइक चला रहे दुर्ग निवासी भुनेश्वर साहू (30 साल) की मौके पर ही मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि इस हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ओवर टेक करने के दौरान मारी टक्कर: दुगली निवासी स्थानीय सुरेंद्र ध्रुव ने बताया कि कार काफी तेज रफ्तार में थी. ड्राइवर एक ट्रक को ओवरटेक करने की फिराक में था. वहीं सामने से आ रही बाइक को उसने जोरदार टक्कर मार दी.

