भिलाई:- महिला ने अपने लिव इन पार्टनर के साथ बैठकर शराब पी. इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ. महिला ने अपने साथी को थप्पड़ जड़ दिया. बस यही एक थप्पड़ उसकी मौत की वजह बना.
लिव इन पार्टनर ने की हत्या
भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र में बोरे में बंद महिला के शव की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. 12 दिसंबर को सुपेला के चंद्रा मौर्या अंडर ब्रिज के पास नाले में बोरे में बंद महिला का शव मिला था. जांच में सामने आया कि हत्या महिला के लिव इन पार्टनर तुलाराम बंजारे ने ही की थी.
सीएसपी अलेक्जेंडर किरो ने बताया कि 13 दिसंबर की घटना है. बंद बोरे में महिला की लाश मिली थी. बॉडी काफी पुरानी लग रही थी. सबसे पहले बॉडी की पहचान करना जरूरी था. पंचनामा के बाद लाश को चंदूलाल मेडिकल कॉलेज भेजा. पीएम कराया गया. सोशल मीडिया के जरिए इस घटना को वायरल किया गया.
हत्या की वजह
दुर्ग सीएसपी ने कहा कि पूछताछ में आरोपी तुलाराम ने बताया कि महिला शराब पीने की आदी थी. घर में आए दिन झगड़ा होता रहता था. वह मोहल्ले में भी झगड़ा करती थी , जिससे उसकी इमेज खराब हो रही थी. घटना वाले दिन दोनों ने साथ में शराब पी थी. फिर दोनों के बीच विवाद हुआ. आरोपी ने गर्दन पकड़कर दीवार पर पटक दिया, जिससे महिला की मौत हो गई.पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद तुलाराम ने अपने भाई और एक दोस्त के साथ मिलकर शव को बोरे में बंद किया और चंद्रा मौर्या अंडर ब्रिज के पास नाले में फेंक दिया. करीब 7 दिन बाद नाले में शव बरामद हुआ.
हत्यारे ने रची थी झूठी साजिश
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपियों ने घटना को छिपाने के लिए मृतका के नगपुरा जाने की झूठी कहानी गढ़ी थी. इस मामले में पुलिस ने तुलाराम समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. सुपेला थाना पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई कर ली गई है और आगे की विवेचना जारी है.
