गाजियाबाद:- एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। राजनगर एक्सटेंशन स्थित एक सोसाइटी में किराया मांगने गई मकान मालकिन की किरायेदार दंपति ने बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपियों ने हत्या के बाद शव को एक लाल रंग के बैग में पैक कर बेड के बॉक्स में छिपागाजियाबाद से एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। राजनगर एक्सटेंशन स्थित एक सोसाइटी में किराया मांगने गई मकान मालकिन की किरायेदार दंपति ने बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपियों ने हत्या के बाद शव को एक लाल रंग के बैग में पैक कर बेड के बॉक्स में छिपा दिया।
मृतका की पहचान दीपशिखा शर्मा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी किरायेदार अजय गुप्ता और उसकी पत्नी आकृति गुप्ता पिछले करीब 5 से 6 महीनों से किराया नहीं दे रहे थे। इसी को लेकर मकान मालकिन दीपशिखा शर्मा किराया मांगने उनके फ्लैट पर पहुंची थीं। पुलिस जांच में सामने आया है कि इसी दौरान किरायेदार दंपति ने दीपशिखा शर्मा की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव के टुकड़े कर उन्हें एक सूटकेस में भरकर बेड के अंदर छिपा दिया गया, ताकि किसी को शक न हो।
जब कई घंटों तक दीपशिखा शर्मा का कोई पता नहीं चला, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसके आधार पर किरायेदार दंपति पर शक गहराया। पुलिस के पहुंचते ही आरोपी भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन उन्हें मौके से ही पकड़ लिया गया। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों अजय गुप्ता और आकृति गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ हत्या समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

