पटना:- पटना के दानापुर इलाके में मंगलवार देर शाम तेज रफ्तार का ऐसा कहर देखने को मिला, जिसने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी। झखड़ी महादेव रोड पर एक बेकाबू कार ने रॉन्ग साइड में आकर छह लोगों को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में 60 वर्षीय चांसी राय की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पूरी घटना पास के CCTV कैमरे में कैद हो गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सफेद रंग की कार अचानक रॉन्ग साइड से आई और सड़क किनारे खड़े चार लोगों को जोरदार टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गई। कुछ दूरी पर कार रुकी, लेकिन चालक ने रुकने के बजाय गाड़ी को फिर से तेज कर दिया। इस दौरान एक व्यक्ति कार के नीचे फंसा रह गया, जिसे कार चालक ने दोबारा रौंदते हुए आगे निकलने की कोशिश की।
हादसे के बाद स्थानीय लोग कार को रोकने के लिए सड़क पर आ गए, लेकिन आरोपी चालक ने भीड़ की भी परवाह नहीं की और कई लोगों को टक्कर मारते हुए फरार हो गया। इस बीच गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग चांसी राय को पहले मिलिट्री हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें राजा बाजार स्थित निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया। देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया।घायलों में स्थानीय युवक अमन कुमार और उसका दोस्त अंशु भी शामिल हैं। अमन ने बताया, हम मंदिर के पास टहल रहे थे, तभी अचानक तेज रफ्तार कार ने हमें सीधे टक्कर मारी और आगे बढ़ गई।

