मेडचल-मलकाजगिरी:- जिले के जवाहर नगर में एक रियल एस्टेट कारोबार से जुड़े एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई. यह घटना साकेत कॉलोनी में एक स्कूल के पास हुई. सुबह के समय, अज्ञात हमलावरों ने उस पर चाकू से कई वार किए. फिर सड़क पर ही गोली मार दी. हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.
कैसे हुई हत्याः
मृतक का नाम वेंकटरत्नम है. उसकी उम्र करीब 46 बतायी जाती है. वह अपने बच्चों को स्कूल छोड़कर घर लौट रहे थे, तभी हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया. पुलिस के अनुसार स्कूल से लौटते वक्त अपराधियों ने उनके दोपहिया वाहन का पीछा किया होगा. रास्ते में घेरकर चाकू से हमला किया और फिर गोली मार दी. इस घटना में वेंकटरत्नम की मौके पर ही मौत हो गई. वेंकटरत्नम की हत्या की खबर सुनकर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और फूट-फूटकर रोने लगे.
हत्या के कारणः
पुलिस को संदेह है कि यह हत्या पैसे के लेन-देन के कारण की गई होगी. इसमें उनके प्रतिद्वंद्वियों का हाथ हो सकता है. पुलिस ने इस एंगल पर जांच तेज कर दी है. पुलिस ने बताया कि वेंकटरत्नम दोहरे हत्याकांड के एक मामले में आरोपी था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज बरामद कर जांच शुरू कर दी है.

