पूरे यूनाइटेड स्टेट्स में नोरोवायरस इन्फेक्शन में अचानक और तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है. नोरोवायरस इन्फेक्शन, जिसे अक्सर “विंटर वोमिटिंग डिजीज” कहा जाता है, सर्दियों की शुरुआत के साथ आम होता जा रहा है, जिससे चिंता बढ़ रही है. सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के डेटा से पता चलता है कि हाल के हफ्तों में नोरोवायरस के लिए टेस्ट करने वाले पॉजिटिव मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है, यह आंकड़ा अगस्त में सात परसेंट से बढ़कर नवंबर के बीच तक 14 परसेंट तक हो गई है. यह बढ़ोतरी उम्मीद से पहले हुई है और ऐसे समय में हुई है जब COVID-19, काली खांसी और सीजनल फ्यू के मामले भी बढ़ रहे हैं.
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के अनुसार, लुइसियाना, मिशिगन और इंडियाना जैसे राज्यों में गंदे पानी में वायरस का लेवल लगभग 69 फीसदी तक बढ़ गया है. बता दें, यह वायरस किसी इन्फेक्टेड व्यक्ति की उल्टी या मल के जरिए भी दूसरे व्यक्ति में फैलता है. इस खबर में जानिए इस बीमारी और इसके लक्षणों के बारे में…
नोरोवायरस क्या है
सर्दियों में उल्टी होने वाली बीमारी को नोरोवायरस कहते हैं. CDC के अनुसार, नोरोवायरस एक आम और बहुत ज्यादा फैलने वाला इन्फेक्शन है जिससे उल्टी और दस्त होते हैं. इसके लक्षण पेट के फ्लू जैसे ही होते हैं, लेकिन इसका कारण अलग होता है. नोरोवायरस से बहुत ज्यादा उल्टी और दस्त होते हैं क्योंकि यह पेट और आंतों में जलन पैदा करता है. इसीलिए इसे आम तौर पर “बहुत ज्यादा उल्टी होने वाली बीमारी” कहा जाता है.
नोरोवायरस के लक्षण
साइंटिफिक अमेरिकन के अनुसार, हर साल लगभग 20 मिलियन लोग नोरोवायरस से संक्रमित होते हैं. यह आम “पेट के कीड़े” या “पेट के फ्लू” से अलग है और इसका इन्फ्लूएंजा वायरस से कोई संबंध नहीं है. यह लोगों में उल्टी और दस्त का सबसे आम कारण है. लक्षण आमतौर पर संपर्क में आने के 12 से 48 घंटे बाद दिखाई देते हैं और इनमें अक्सर ये शामिल होते हैं…
दस्त
उल्टी
मतली
पेट दर्द
डिहाइड्रेशन (आमतौर पर बार-बार उल्टी और दस्त के कारण)
कभी-कभी, लोगों को बुखार, सिरदर्द या शरीर में दर्द भी हो सकता है.
सर्दियों में नोरोवायरस का खतरा किसे होता है
CDC का कहना है कि नोरोवायरस किसी को भी हो सकता है, लेकिन इसका सबसे ज्यादा खतरा 65 साल से अधिक उम्र के लोगों, छोटे बच्चों और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों को होता है. क्योंकि वायरस के कई स्ट्रेन मौजूद हैं, इसलिए लोग एक से ज्यादा बार भी बीमार पड़ सकते हैं. जेनेटिक्स भी इस बात पर असर डाल सकते हैं कि किसी को यह होने की कितनी संभावना है.
सर्दियों में नोरोवायरस कैसे फैलता है
हेल्थ अधिकारियों के अनुसार, नोरोवायरस इन्फेक्शन कई तरीकों से हो सकता है, वे इस बीमारी को बहुत ज्यादा फैलने वाला बताते हैं. यह बूंदों, इन्फेक्टेड सतहों या बिना सुरक्षा वाले खाने से तेजी से फैलता है. इनमें …
वायरस से इन्फेक्टेड किसी व्यक्ति के पास रहना
इन्फेक्टेड सतहों को छूना और फिर अपने मुंह या नाक को छूना
खराब खाना या ड्रिंक्स खाना या पानी पीना शामिल हैं
सिनसिनाटी के एक डॉक्टर रॉबिन चैटमैन ने अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन को बताया कि नोरोवायरस एक ह्यूमन वायरस है जो आमतौर पर मल-मुंह के रास्ते फैलता है. इसका मतलब है कि वायरस रोजाना के कामों के दौरान गंदे हाथों से मुंह में जा सकता है. AMA का कहना है कि यह सतहों पर कई दिनों या हफ्तों तक रह सकता है और नर्सिंग होम, चाइल्ड केयर सेंटर और क्रूज शिप जैसी भीड़-भाड़ वाली जगहों पर तेजी से फैलता है.

