बैकुंठपुर :- राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-43 पर कार रोककर केक काटने और पटाखे फोड़ने का वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। सोनहत बीएमओ डॉ. अनित बखला को तत्काल प्रभाव से हटाकर जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर में पदस्थ कर दिया गया है। उनकी जगह डॉ. बलवंत सिंह को नया बीएमओ नियुक्त किया गया है।
28 नवंबर की रात लगभग 11:30 बजे बैकुंठपुर के रामपुर तिराहे के पास एनएच-43 पर एक कार (सीजी-16 सीआर-0016) को बीच सड़क में रोककर जन्मदिन मनाते हुए दो युवकों का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में सोनहत बीएमओ अनित बखला और उनका साथी अल्तमस कार के बोनट पर केक काटते और सड़क पर ही पटाखे फोड़ते दिखाई दे रहे थे।यह वीडियो सामने आने के बाद पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया।

