जयपुर:- मौखमपुरा क्षेत्र के बाड़ोलाव गांव में प्रेम संबंध को लेकर सामने आई एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया. देर रात खेत की मचान पर बैठे प्रेमी युगल को पेट्रोल डालकर जला देने की वारदात ने ग्रामीणों को हिला कर रख दिया. बताया जा रहा है कि विधवा सोनी गुर्जर अपने प्रेमी कैलाश गुर्जर से मिलने खेत की टापरी पर पहुंची थी.
सोनी के घरवालों को उसके वहां जाने की भनक लग गई. इसके बाद शनिवार देर रात उसका चाचा ससुर बिरदीचंद गुर्जर और जेठ गणेश गुर्जर उसके पीछे-पीछे खेत तक पहुंच गए. आरोप है कि खेत में सोनी और कैलाश को साथ बैठे देख दोनों ने उन्हें मचान से बांधा और पेट्रोल डालकर आग लगा दी. चीखों के बीच पूरा खेत आग की लपटों से भर गया.
गंभीर रूप से झुलसे प्रेमी, अस्पताल में भर्ती
ग्रामीणों की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया. कैलाश करीब 70% और सोनी लगभग 45% तक झुलस चुकी है. दोनों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल की बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी स्थिति की निगरानी कर रही है.
एसपी ने किया मौके का निरीक्षण, दोनों आरोपी गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलते ही जयपुर ग्रामीण की एसपी राशि डोगरा मौके पर पहुंचीं. उन्होंने जली हुई मचान, खेत की फेंसिंग और घटनास्थल की सभी वस्तुओं का गहन निरीक्षण किया. अस्पताल में दिए गए बयानों में सोनी और कैलाश ने स्पष्ट रूप से जेठ गणेश और चाचा ससुर बिरदीचंद का नाम लिया. इसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अब हत्या के प्रयास समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.

