बलरामपुर :- जिले में 4 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि 16 साल के नाबालिग ने बच्ची को चाकलेट का लालच देकर अपने साथ ले गया, जिसके बाद आरोपी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर नाबालिग को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक ये मामला शंकरगढ़ थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक 4 साल की मासूम बच्ची के साथ पड़ोस में ही रहने वाले 16 साल का नाबालिग अक्सर खेलने पहुंचता था। बताया जा रहा है कि नाबालिग ने बच्ची को चाकलेट देने की बात कहकर अपने साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
जिसके बाद बच्ची की तबियत बिगड़ गयी। परिजनों को शक होने पर उन्होने बच्ची से उसकी तकलीफ को लेकर जानना चाहा, तब बच्ची ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। बच्ची के खुलासे के बाद परिजनों ने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करायी। वहीं दूसरी तरफ इस घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है।

