दुर्ग: शहर में लगातार हो रहे अपराधों से लोग परेशान हैं. गुरुवार को एक बार फिर बड़ी वारदात जामुल थाना इलाके में हुई. आरोप है कि पति ने अपनी पत्नी का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया. अपहरण की ये वारदात जामुल थाना इलाके में हुई. महिला के अपहरण की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि वारदात को फिल्मी अंदाज में अंजाम दिया गया. अपहरणकर्ता अपने साथियों के साथ कार में सवार होकर मौके पर पहुंचा. महिला को घर से खीचकर निकाला और उसे जबरन कार में बिठाकर फरार हो गए.
पति ने किया पत्नी का अपहरण: दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद इलाके के लोगों में पुलिस के प्रति गुस्सा है. लोगों ने बताया कि महिला के पति का नाम हेमंत अग्रवाल है. महिला अपने पति से अलग होकर रहती है. वारदात वाले दिन वो कार में सवार होकर अपने साथियों के साथ यहां पहुंचा. आरोपी पति ने घर में घुसकर महिला को घसीटते हुए निकाला और कार में डाल दिया. पूरी वारदात मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस अब कार नंबर के जरिए आरोपी और उसके साथियों की तलाश कर रही है.
