रायपुर :- छत्तीसगढ़ यूथ कांग्रेस ने 11 नये जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है। सूची में बस्तर, बिलासपुर, जगदपुर, बेमेतरा, सुकमा, कांकेर, भिलाई, जांजगीर-चांपा, शक्ति, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में नये जिला अध्यक्ष नियुक्त किये गये हैं.कांकेर के लिए राजेंद्र राजू दुबे और महेंद्र नायक, बस्तर ग्रमीण-अभिषेक डेविड, जगदलपुर शहर-नीलकेत राज झा, सुकमा आर्यन चैहान, बेमेतरा में प्रांजल तिवारी, भिलाई नगर-इमाम खान, बिलासपुर रूरल-सुनील पटेल, जांजगीर-चांपा में पंकज शुक्ला, शक्ति-प्रताप चंद, रायगढ़ ग्रामीण उस्मान बैग, सारंगढ-बिलाईगढ़ में शुभम बाजपेई को जिला अध्यक्ष बनाया गया है।


