कोरबा:- कोरबा की दीपका पुलिस ने शातिर बाइक चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है. बाइक थीफ गैंग के सरगना सहित सात आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है. गिरोह के मास्टर माइंड के संबंध में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. कोरबा पुलिस के एएसपी नीतीश ठाकुर ने बताया कि बाइक चोर गिरोह का सरगना बीते दस साल से लापता था.
परिजनों ने भी उसके साथ अनहोनी घटित होने का कयास लगाना शुरू कर दिया था, लेकिन वह जंगल में झोपड़ी तैयार कर रह रहा था. जहां से साथियों के साथ चोरी को अंजाम देता था. पुलिस ने गिरोह से 14 दोपहिया के अलावा एसईसीएल के खदान से चोरी किए गए 6 रोलर बरामद किए हैं.
दीपिका खदान के सेफ्टी ऑफिसर ने की थी शिकायत : दीपका खदान के सुरक्षा अधिकारी मोहम्मद असलम ने थाना पहुंचकर रोलर चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. जिससे थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने आला अफसरों को अवगत कराया. उसके बाद इस केस में जांच शुरू की गई.
मुखबिर की सूचना पर सिविल लाइन पुलिस ने जयसिंह पटेल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. उसने साथियों के साथ मिलकर खदान के अलावा अलग अलग क्षेत्र से बाइक चोरी की बात स्वीकार की. जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा.

