रायगढ़ :- जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-49 पर एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। चोढ़ा चौक के पास सोमवार सुबह करीब 10 बजे खरसिया से धरमजयगढ़ जा रही सद्भावना यात्री बस और एक तेज रफ्तार ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और यात्री बस में फंसे लोग मदद के लिए पुकारते रहे।हादसे में बस कंडक्टर मोहम्मद अनीश खान निवासी पठान पारा, खरसिया की मौके पर ही मौत हो गई।
बस में लगभग 35 यात्री सवार थे, जिनमें कई घायल बताए जा रहे हैं। दुर्घटना होते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम और एंबुलेंस भी घटनास्थल पहुँची। घायलों को तत्काल सिविल अस्पताल, खरसिया ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद 8 गंभीर रूप से घायल यात्रियों को रायगढ़ स्थित अपेक्स अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान कंडक्टर मोहम्मद अनीस ने दम तोड़ दिया। हादसे में घायल एक मासूम बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसके लिए चिकित्सक लगातार प्रयास कर रहे हैं। अन्य घायलों का उपचार जारी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि NH-49 पर लगातार तेज रफ्तार और भारी वाहनों की आवाजाही के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। यह मार्ग पहले भी कई गंभीर हादसों का गवाह रह चुका है। लोग सड़क सुरक्षा उपायों की कमी पर गंभीर सवाल उठा रहे हैं और प्रशासन से इस मार्ग पर निगरानी, स्पीड कंट्रोल और ट्रैफिक प्रबंधन को सख्त करने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने हादसे के बाद ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतक कंडक्टर के परिवार में शोक की लहर है, और घायल यात्रियों के परिजन अस्पतालों में चिंतित अवस्था में मौजूद हैं।

