रायपुर :- शांतिनगर और जंजगीरा के बीच सिलेंडर से भरा ट्रक पलट गया। हालांकि सिलेंडर खाली था। अगर भरी रहती तो बड़ी घटना हो सकती थी। घटना में फिलहाल किसी हताहत की खबर नहीं है। लेकिन मालवाहकों के चलते ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
खराब सड़क से आए दिन हादसे हो रहे है। सड़क को लेकर बड़ी आंदोलन की तैयारी ग्रामीण कर रहे हैं। कंपनियों की गाड़ियों ने सड़कों को भारी क्षति पहुंचाई है। इसलिए हादसे भी बढ़ गए हैं। ग्रामीणों की माने तो अगर सिलेंडर भरा रहता तो यहां बड़ी घटना हो सकती थी। खाली की वजह से बड़ी अनहोनी टल गई।
जानकारी के मुताबिक यह गाड़ी खपरी के पास स्थित भारत पेट्रोलियम गैस कंपनी जा रही थी। इसी तरह रोज मालवाहक भारी भरकम सामानों को लादकर फर्राटा भरते हैं। ओवरस्पीड गाड़ियों से दुर्घटना आम बात हो गई है। वाहनों की बाढ़ से ग्रामीण सड़कों की जानें जा रही है। सफर भी खतरा भरा हो गया है। उल्लेखनीय है कि, कारखानों की गाड़ियों से सड़कें खराब हो रही है।
भारी वाहनों के चलने से सफर करने वाले राहगीर और ग्रामीणों को भी दुर्घटना का डर लगा रहता है। इसी तरह की कई समस्याओं से ग्रामीण जुझ रहे हैं। पिछले दिनों ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी कर अपनी मांग रखी थी। सड़कों में राहगीरों की सुरक्षा भी ताक पर है। ग्रामीणों के आने-जाने के लिए बनी सड़कों पर पूंजीपतियों के गाड़ी दौड़ रहे हैं और उसे क्षतिग्रस्त कर रहे हैं।

