रायपुर:- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिले में धान खरीदी की शुरुआत के साथ प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है. कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने अधिकारियों की बैठक लेकर स्पष्ट कहा कि धान खरीदी शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में है और इसे पर्व की तरह सफल बनाना सबकी जिम्मेदारी है.
धान खरीदी को लेकर रायपुर प्रशासन सख्त: धान खरीदी पर रायपुर में जिला प्रशासन सख्त है. एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने चेतावनी दी कि खरीदी प्रक्रिया में बाधा डालने वाले तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और कानून-व्यवस्था को हर हाल में काबू में रखा जाएगा.
रायपुर में किसानों के लिए बेहतर इंतजाम: रायपुर के 139 धान उपार्जन केन्द्रों में किसानों के लिए बेहतर इंतजाम का दावा जिला प्रशासन ने किया है. किसानों के बैठने के लिए विश्राम गृह, पेयजल व्यवस्था, शौचालय और अन्य मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित किया गया है. कलेक्टर ने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए, यह सभी अधिकारियों की सामूहिक जिम्मेदारी है.
धान तिहार में कोताही नहीं होगी बर्दाश्त”: रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने नोडल अधिकारियों, समिति प्रबंधकों, पटवारी, कृषि विस्तार अधिकारी और पंचायत सचिवों की बैठक ली है. इस मीटिंग में उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि धान खरीदी शासन का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एक परिवार की तरह मिलकर इस जिम्मेदारी को निभाएं. इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
तकनीकी सहायता और प्रशिक्षण वीडियो तैयार: कलेक्टर गौरव सिंह ने बताया कि धान खरीदी को सुचारू रखने के लिए जिला प्रशासन तकनीकी सहायता हेतु प्रशिक्षण वीडियो भी तैयार कर रहा है, ताकि प्रक्रिया में किसी भी स्तर पर भ्रम या त्रुटि न रहे.

