नई दिल्ली :- देशभर में इस सप्ताह सोने की कीमतों ने तेजी पकड़ी है। वीकली चार्ट देखें तो 24 कैरेट सोना एक ही हफ्ते में 3060 रुपये चढ़ा है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 2800 रुपये बढ़ी है। 16 नवंबर को दिल्ली में 24 कैरेट सोने का दाम 1,25,230 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। यह उछाल वैश्विक बाजार में सकारात्मक संकेतों, डॉलर की कमजोरी और अमेरिकी सरकार के शटडाउन के असर से आया। शटडाउन ने निवेशकों को सुरक्षित निवेश यानी गोल्ड की तरफ आकर्षित किया है, जिससे कीमतों को अतिरिक्त सहारा मिला।
विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिकी शटडाउन खत्म होने के बाद जारी होने वाले आर्थिक आंकड़े भी सोने की कीमतों के लिए बड़ा बूस्ट साबित हो सकता है। साथ ही यह अनुमान है कि आने वाला आर्थिक डेटा कमजोर रह सकता है, जिससे गोल्ड की डिमांड और बढ़ेगी। इसके अलावा शंघाई में सोने के भंडार में आई बड़ी बढ़ोतरी ने भी वैश्विक गोल्ड मार्केट में तेजी पैदा की है। निवेशकों के लिए यह संकेत है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी सोने की मांग मजबूत बनी हुई है।

