उत्तर प्रदेश:- मुरादाबाद जिले से पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकालने का मामला सामने आया है. मझोला थाना इलाके के कांशीराम नगर की रहने वाली पत्नी सईदा ने अपने पति रजाबुल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सईदा का आरोप है कि मैनाठेर के तख्तपुर अल्लाह उर्फ नानपुर गांव के रहने वाले रजाबुल ने खुद को अनमैरिड बताकर उससे शादी की थी, जबकि वह पहले ही दो महिलाओं से शादी कर चुका था और उसके दो बेटे भी हैं.
शादी के बाद रजाबुल ने सईदा को करुला में किराए के कमरे में रखा. जब सईदा को अपने पति के पिछली शादियों के बारे में पता चला और उसने इस बात का विरोध किया, तो रजाबुल ने उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया है. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी अब चौथी शादी करने की फिराक में है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
धोखे से की सईदा से शादी
यह घटना शादी में मिलने वाले धोखे और महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है. सईदा ने थाने में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि पांच साल पहले उसकी शादी रजाबुल से हुई थी. शादी के बाद रजाबुल ने उसे करुला में किराए के मकान में रखा. सईदा ने बताया कि जब वह अपनी ससुराल गई, तब उसे रजाबुल के अतीत के बारे में पता चला. पता चला कि आरोपी ने पहली शादी एक हिंदू लड़की से की थी, और उसे छोड़ने के बाद एक अन्य युवती से शादी की, जिससे उसे दो बेटे हैं.
चौथी शादी की तैयारी कर रहा पति
आरोपी ने उस युवती को भी छोड़ दिया था और फिर खुद को अनमैरिड बताकर धोखे से सईदा से शादी कर ली. सईदा को शादी के बाद ही पता चला कि वह उसकी तीसरी पत्नी है. पीड़िता सईदा का आरोप है कि पति रजाबुल पहले से ही दो शादियां कर चुका था, और उसे छोड़ने के बाद अब वह चौथी युवती से शादी करने की फिराक में है. जब सईदा ने आरोपी के इस व्यवहार और पिछली शादियों का विरोध किया, तो रजाबुल ने उसके साथ मारपीट की.

