बिलासपुर :- पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है, जहां गांजा तस्करी से हासिल की गई करोड़ों की अवैध संपत्ति को कोर्ट ने फ्रीज कर दिया है। मुंबई के सफेमा कोर्ट ने सकरी और सिरगिट्टी थाना क्षेत्रों में पकड़े गए तीन तस्करों की 1.50 करोड़ रुपए से ज्यादा की प्रॉपर्टी को नशे के अवैध कारोबार से अर्जित पाया और उसे तुरंत जब्त करने का आदेश दिया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने नशे के पैसे से आलीशान मकान और प्लॉट खरीदे थे, जिनमें से एक आरोपी ने तो पत्नी और प्रेमिका दोनों के नाम पर लग्जरी मकान बनवा रखे थे।
अवैध कमाई से खरीदी प्रॉपर्टी कुर्क
सकरी और सिरगिट्टी पुलिस की कार्रवाई के बाद जिन तीन तस्करों की संपत्ति जब्त की गई है, उनमें सिरगिट्टी का अजय चक्रवर्ती सबसे बड़ा नाम है। कार्रवाई के दौरान सामने आया कि उसने नशे के पैसों से 1.20 करोड़ रुपए के दो शानदार मकान बनवाए थे। वहीं सकरी थाना क्षेत्र में गांजा बेचने वाली कांति पांडे और सप्लायर दीपक गंडा से भी 15 लाख का मकान और 21 लाख रुपए कीमती प्लॉट कुर्क किया गया। सफेमा कोर्ट में पेश साक्ष्यों की जांच के बाद कोर्ट ने पुलिस की कार्रवाई को सही ठहराते हुए सभी संपत्तियों को फ्रीज करने का आदेश दिया।
20 आरोपियों की 7.50 करोड़ की संपत्ति जब्त
गौरतलब है कि बिलासपुर पुलिस लगातार नशे के कारोबार पर नकेल कस रही है। अब तक जिले में एनडीपीएस एक्ट के तहत 7 मामलों में कुल 20 आरोपियों की 7.50 करोड़ की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। इन मामलों में पुलिस अधिकारियों की सटीक विवेचना की सफेमा कोर्ट ने भी सराहना की है। सकरी थाना के एएसआई सुरेंद्र तिवारी और सिरगिट्टी थाना के हवलदार प्रभाकर सिंह को बेहतरीन जांच के लिए एसएसपी ने सम्मानित भी किया है।

