कोरिया:- जिले में अवैध रेत परिवहन का कारोबार खुलेआम जारी है. प्रशासन की सख्ती के दावों के बावजूद चिरमी नदी में रोजाना सुबह से देर रात तक रेत की निकासी जारी रहती है. मीडिया टीम जब मौके पर पहुंची, तो गाड़ी नंबर CG 16 A 2637 में अवैध रेत भराई का काम चल रहा था. हालांकि कैमरे को देख वाहन चालक ने गाड़ी में भरे रेत को नदी में ही खाली कर दिया और फरार हो गया.
ग्रामीणों का आरोप: मौके पर मौजूद मजदूरों और वाहन चालक से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि गाड़ी राजू खटीक (निवासी बैकुंठपुर) की है. वह रोजाना चार ट्रिप रेत परिवहन करता है. ग्रामीणों ने बताया कि सुबह से लेकर देर रात तक रेत परिवहन का काम चलता रहता है. कई बार बड़ी बड़ी गाड़ियां काफी स्पीड से चलती है, जिससे किसी भी दुर्घटना का खतरा बना रहता है.
खनिज अधिकारी ने की कार्रवाई की बात: इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी जब खनिज अधिकारी भूषण पटेल को दी गई, तो वे मौके के लिए रवाना हुए, लेकिन तब तक ट्रक नदी से रेत खाली कर भाग चुका था. खनिज अधिकारी ने कहा कि जब जब रेत परिवहन की शिकायत मिली है, उस पर तुरंत कार्रवाई की गई है.

