उत्तर प्रदेश:- बागपत जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां प्यार और नफ़रत की जंग ने एक युवक की जान ले ली. नफ़ीस नाम के युवक ने अपने ही रिश्ते की भाभी से प्रेम विवाह किया था , जो उसके चचेरे भाई की पत्नी थी. यह रिश्ता परिवार को नागवार गुज़रा, और इसी रंजिश ने नफ़ीस की जिंदगी छीन ली.
जानकारी के अनुसार, नफ़ीस ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर भाभी से शादी की थी और दोनों सहारनपुर में बस गए थे. लेकिन बुधवार को उसकी मां के इंतकाल की खबर मिलते ही वह अपने गांव लौट आया. जनाजे में नमाज अदा करने के बाद जब वह कब्रिस्तान से घर लौट रहा था, तभी पहले से घात लगाए बैठे उसके चचेरे भाई शौकीन, रहिशु, मुस्तकीम, मोहसीन और शमीम ने उस पर हमला कर दिया.
आरोप है कि सभी ने नफीस को ईंटों और डंडों से बुरी तरह पीटा. हमलावर तब तक वार करते रहे जब तक नफीस की सांसें थम नहीं गईं. कुछ ही देर पहले मां का जनाजा दफनाया गया था, और अब उसी घर में बेटे की लाश पहुंच गई. पूरे इलाके में मातम पसर गया.

