बिलासपुर:- न्यायधानी बिलासपुर में गुरुवार देर रात बृहस्पति बाजार स्थित सब्जी मार्केट के एक फल गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही मिनटों में पूरा गोदाम इसकी चपेट में आ गया। इस घटना में गोदाम में रखे लाखों रुपए मूल्य के फल और अन्य सामान जलकर खाक हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां और सिविल लाइन थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि आग बुझाने तक गोदाम में रखा लगभग सारा सामान नष्ट हो चुका था।

