सरगुजा :- जिले में एक प्रेमी ने अपने ही प्रेमिका के साथ दुष्कर्म किया। प्रेमी ने प्रेमिका को घुमने के बहाने बुलाया और फिर उसके साथ दरिंदगी की, इतना ही नहीं दुष्कर्म के बाद पुलिया से नीचे फेंक दिया। मामला जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार बॉयफ्रेंड ने अपनी प्रेमिका से शारीरिक संबंध बनाने की डिमांड की थी, लेकिन प्रेमिका ने मना कर दिया। इससे नाराज प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसे नदी के पुल के नीचे फेल दिया। हालांकि इस घटना में युवती की जांच बच गयी। आरोपी प्रेमी की पहचान सीतापुर थाना क्षेत्र निवासी 23 वर्षीय इंदलसाय किंडो के रूप में हुई है।
आरोपी इंदलसाय किंडो ने अपनी प्रेमिका को दोपहर को मिलने के लिए बुलाया, और बाइक पर बैठाकर एक सुनसान इलाके में ले गया। जहां प्रेमी ने उससे शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा। लेकिन प्रेमिका ने शारीरिक संबंध बनाने से इंकार कर दिया। प्रेमिका के इंकार करने से नाराज प्रेमी ने उसके साथ मारपीट की और फिर दुष्कर्म किया।
कुकर्म करने के बाद आरोपी ने प्रेमिका को नदी के पूल से नीचे फेंक दिया और घटना स्थल से फरार हो गया। घटना में युवती बाल बाल बच गयी, वह बेहोश हो गई, जब उसे होश आया तो किसी तरह अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही पुलिस को इसकी सूचना दी गयी।

