रायपुर:- सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के ग्राम पंचायत लखना में 1 से 1.6 वर्ष पूर्व बारिश के पानी को संचित करने एवं कृषि में सहायता की दृष्टि से तट बंध का कार्य किया गया था जिसकी लागत 2.5 करोड़ के लगभग है , सूत्रों के मुताबिक़ डैम के किनारों में पिचिंग के कार्य में भारी लापरवाही बरती गई है , मामले का जायजा लेने आज दबंग राजधानी न्यूज की टीम दोपहर के समय ग्राम लखना में निर्मित तट बंध पहुंची , पूरा तटबंध घूमने के बाद टीम पिचिंग के साथ और भी निर्मित चीजों की सच्चाई से प्रत्यक्षदर्शी हुए , पिचिंग का हाल ऐसा मानो सिर्फ खानापूर्ति करने के लिए पिचिंग किया गया हो साथ ही डैम के किनारों में बने हुए सीढ़ियों का छूने मात्र से टूटकर बिखर जाना , डैम के एक छोर में निर्मित सीसी रोड में भी गहरी एवं मोटी दरारें आने शुरू हो गई है, जो निर्माण की गुणवत्ताहीनता को स्पष्ट करती है , टीम प्रकरण की विस्तृत जानकारी लेकर संबंधित विभाग को जानकारी देते हुए उचित करवाई करवाने के प्रयास के साथ उपर्युक्त समस्याओं का निराकरण कराने का प्रयास करेगी ।


