शिवपुरी:- अस्पताल से शिशु को महिला द्वारा चोरी करने की सूचना आईजी सागर हिमानी खन्ना को मिली थी. आईजी सागर के निर्देश पर एएसपी लोकेश सिन्हा के निर्देशन में सागर जिले में बड़ा सर्च अभियान शुरू किया. शिवपुरी पुलिस से मिले सीसीटीवी फुटेज और संदिग्ध महिला का फोटो सभी थानों, चौकियों, नाकों और गश्ती दलों को तत्काल भेजा गया.
शिवपुरी से सागर आने के संभावित रूटों के पर करीब 300 से 400 पुलिस अधिकारी और पुलिस कर्मी जिले भर के चेक प्वाइंट्स पर तैनात किए गए. जिससे कोई संदिग्ध व्यक्ति बिना चेकिंग पार न हो सके. पुलिस के बड़े सर्च ऑपरेशन को सफलता तब मिली, जब झांसी की तरफ से आ रही एक बस में एक महिला एक बच्चे के साथ नजर आई. कैंट थाना की पुलिस ने जब महिला की फोटो और सीसीटीवी फुटेज से मिलान किया और महिला से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म का स्वीकार कर लिया.

