नई दिल्ली:- लोगों से मेल-मिलाप और दोस्ती का जरिया बनने वाले सोशल मीडिया के जरिए किसी की हत्या की जा सकती है, ये सुनने में ही थोड़ा अजीब है. लेकिन ऐसा हुआ है दिल्ली के किशनगढ़ इलाके में. यहां 23 साल के एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई, वो भी इंस्टाग्राम के जरिए. मृतक की पहचान 23 साल के कैब ड्राइवर नितेश खत्री के रूप में हुई. ये मामला 27 अक्टूबर की सुबह किशनगढ़ के मछली पार्क में हुई. जब एक राहगीर ने खून से लथपथ शव देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी.
शरीर पर चाकू से किए कई घाव
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो मृतक नितेश के शरीर पर चाकू के कई घाव थे. खासकर कान, पेट और शरीर के दूसरे हिस्सों पर. पुलिस को मौके से एक मोबाइल फोन भी मिला, जिसे उसके चेहरे से अनलोक किया गया. इससे मृतक की पहचान और कॉल डिटेल का पता चला. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने FIR नंबर 290/25 दर्ज कर जांच शुरू की.
पुराने झगड़े का बदला लेने के लिए की हत्या
पुलिस जांच में सामने आया है कि मोहित और लकी दोनों का नितेश से पुराना झगड़ा था और वो उससे बदला लेना चाहते थे. जिसके बाद दोनों ने इंस्टाग्राम के ज़रिए नितेश से संपर्क किया और धोखे से उसे मिलने के लिए बुलाया. मिलने के बाद दोनों ने पहले से बनाई साजिश के तहत नितेश पर चाकुओं से हमला कर उसकी हत्या कर दी.

