आंध्र प्रदेश:- एलुरु जिले में एक दंपत्ति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. इससे पहले उन्होंने एक वीडियो बनाकर मौत के लिए एक युवक को जिम्मेदार ठहराया. साथ ही उन्होंने कहा कि अब वह जीने नहीं चाहते हैं. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पीड़ित परिजनों ने मामले में आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
एलुरु जिले के भीमाडोल गांव में रहने वाले गुंडुमोलु सुधाकर और भानुपूर्णिमा (22) ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. पांच साल पहले उन्होंने लव मैरिज की थी. शादी के बाद सब कुछ एक दम ठीक चल रहा था. दोनों एक सीमेंट फैक्ट्री में काम कर अपना जीवन यापन करते थे. इस बीच पूर्णिमा की मुलाकात उसी गांव के रहने वाले कटारी मोहन से हुई. दोस्ती से शुरू हुई बात प्यार में बदल गई. सुधाकर को उनके व्यवहार पर शक हुआ. उसने अपनी पत्नी से इस मामले में पूछताछ की, तो परिवार में मतभेद बढ़ गए.
सेल्फी वीडियो में बताया दर्द
इस बीच करीब 15 दिन पहले पूर्णिमा लापता हो गई. पति ने जब थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई तो जांच में पता चला कि वह मोहन से साथ गई. हालांकि, कुछ दिनों बाद पूर्णिमा अपने पति के पास लौट आई. हालांकि, मोहन के पास पूर्णिमा के लौटने के बाद से ही वह उसका पति सुधाकर मानसिक रूप से काफी परेशान थे. इसी बीच दंपत्ति ने एक वीडियो बनाकर दोस्तों और रिश्तेदारों को भेज दिया. इसके अलावा एक सुसाइड नोट भी छोड़ दिया. उन्होंने इससे पहले एक सेल्फी फोटो भी ली थी.
दंपत्ति ने जहर खाकर की आत्महत्या
वीडियो में उन्होंने कहा कि वे अब जीना नहीं चाहते और फिर दोनों ने जहर खा लिया. पूर्णिमा ने वीडियो में कहा कि कटारी मोहन उनकी मौत के लिए जिम्मेदार है. उसने आरोप लगाया कि वह उसे बहला-फुसलाकर ले गया था. जहर पीने के बाद बेहोश दंपत्ति को अस्पताल ले जाया गया, जहां पूर्णिमा की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई, तो वहीं सुधाकर ने मंगलवार तड़के दम तोड़ दिया.

