मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:- बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ. वायरल वीडियो में 7 लोग बीच सड़क पर कार खड़ी कर जश्नन मनाते नजर आए. जश्न में शामिल लोगों ने सड़क जाम कर कार की बोनट पर केक काटा और सड़क पर जमकर आतिशबाजी की. जश्न में शामिल लोगों ने बर्ड डे सेलिब्रेशन का वीडियो भी भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया. वीडियो शेयर होते ही इसपर पुलिस की नजर पड़ी. पुलिस ने इसे नियमों के खिलाफ माना और कार्रवाई करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया.

सड़क पर बर्थ डे मनाने वाले 7 गिरफ्तार: पकड़े गए लोगों में संग्राम गुप्ता, प्रकाश सिंह कुशवाहा, नियाज खान, सद्दाम अहमद, माखनलाल, राहुल विश्वकर्मा और कुनाल साहू शामिल हैं. पकड़े गए सभी लोगों पर आरोप है कि इन लोगों ने नियमों को ताक पर रखकर बीच सड़क पर बर्थ डे मनाया और आतिबाजी की. पुलिस ने माना कि ये नियमों का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन है और यातायात नियमों की अवहेलना है. इससे दूसरों की जान को खतरा हो सकता है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार को जब्त कर लिया है. जब्त की गई कार के बोनट पर ही आरोपियों ने बर्थ डे केक काटा था.
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस का एक्शन: दरअसल, 28 अक्टूबर 2025 को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कुछ लोग एक सफेद रंग की कार के बोनट पर केक काटकर और आतिशबाजी कर जन्मदिन मनाते नजर आए. यह घटना दिनांक 27 अक्टूबर 2025 को रात्रि करीब 8:00 बजे अटल चौक खड़गवा बिलासपुर चिरमिरी स्टेट हाइवे की थी.

