रायपुर:- रायपुर के वीआईपी चौक में स्थित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को एक अज्ञात व्यक्ति ने क्षतिग्रस्त कर दिया। जानकारी के अनुसार, शख्स ने दीवार में लगी इस मूर्ति को जबरन निकालने की कोशिश की, जिससे प्रतिमा खंडित हो गई। घटना की सूचना मिलते ही तेलीबांधा पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है ।
घटना के बाद क्षेत्र में माहौल संवेदनशील बना हुआ है। फिलहाल पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर अज्ञात आरोपी की पहचान में जुटी है ।
CM बोले : दोषी कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस विषय पर मीडिया के प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि दोषी कोई भी हो, किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा ।

