तेलंगाना:- खम्मम जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां अवैध संबंधों के शक में पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर निर्ममता से हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी खून से सना हथियार लेकर थाने पहुंच गया, जहां उसने सरेंडर कर दिया है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले में जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद से ही गांव में हड़कंप मचा हुआ है.
खम्मम जिले के एनकुरु मंडल कॉलोनी के नाचराम गांव में एक भयावह ने सभी को हैरान कर दिया. यहां एक पति ने अवैध संबंध के शक में अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गांव के ताती रामा राव और ताती गोवर्धन ने कुछ साल पहले लव मैरिज की थी. हालांकि, हाल ही में गोवर्धन के किसी अन्य व्यक्ति के साथ अवैध संबंध होने के शक में दोनों के बीच मतभेद चल रहा था. पति ने बड़ों की मौजूदगी में कई बार मामले को सुलझाने की कोशिश की.
कुल्हाड़ी से काटकर हत्या
पति ने अपनी पत्नी को समझाया, लेकिन वह उसकी बात मानने को तैयार नहीं थी. इस बात से पति काफी गुस्सा और परेशान रहने लगा था. इसी बीच शुक्रवार तड़के रामा राव ने अपनी पत्नी गोवर्धना पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही तड़प-तड़पकर मौत हो गई. बाद में, वह खुद हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी के साथ थाने पहुंच गया और सरेंडर कर दिया. पत्नी की हत्या की बात सुनते ही पुलिस हैरान रह गई.

