बेंगलुरु:- हैदराबाद नेशनल हाईवे पर गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में कावेरी ट्रैवल्स की बस आग का गोला बन गई। हादसे में 11 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य झुलसकर घायल हो गए। ये बस हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही थी और इसमें कुल 38 यात्री सवार थे। हादसा कुरनूल जिले के पास हुआ, जब बस की एक दोपहिया वाहन से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बाइक बस के नीचे फंस गई और कुछ ही सेकंड में बस में भयानक आग लग गई।
हादसा शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे का बताया जा रहा है। बस के चालक को शुरू में लगा कि हादसा मामूली था, लेकिन बाइक बस के नीचे फंसी रह गई थी। उसी से निकली चिंगारी ने कुछ ही मिनटों में पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। बस में अफरा-तफरी मच गई और यात्रियों ने खिड़कियां तोड़कर बाहर निकलने की कोशिश की। जो लोग बाहर निकल पाए, उनकी जान बच गई — बाकी लोग अंदर फंसकर जिंदा जल गए।
चंद मिनटों में बस बनी आग का गोला
कुरनूल के पुलिस अधीक्षक विक्रांत पाटिल ने बताया कि बस में आग लगने का कारण फिलहाल जांच के दायरे में है।

