बिलासपुर :- जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के बॉक्सिंग रिंग में वह नज़ारा देखने को मिला जिसने खेल की पवित्रता पर सवाल खड़े कर दिए। यहां खेल अधिकारी और कोचों ने मिलकर बॉक्सिंग रिंग को पार्टी स्थल बना दिया—जहां कभी मुक्के चलते थे, वहां अब जाम टकराए.
मामला SECR जोन के स्पोर्ट्स ऑफिसर श्रीकांत पहाड़ी से जुड़ा है, जिन्होंने अपने जन्मदिन का जश्न बॉक्सिंग रिंग में मनाया। पार्टी में कोच देवेंद्र यादव सहित कई कोच और खिलाड़ी भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि इस पार्टी के लिए किसी तरह की अनुमति नहीं ली गई थी।खिलाड़ियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जिस बॉक्सिंग रिंग को वे मंदिर मानकर खेलते हैं, उसे अफसरों ने शराब का अड्डा बना दिया। हैरानी की बात यह भी कि खिलाड़ियों के प्रैक्टिस मेट को सेंटर टेबल बना दिया गया, जिस पर शराब की बोतलें और चखना सजाया गया था।इस घटना ने खेल जगत में आक्रोश फैला दिया है। सवाल उठ रहा है।क्या अब खिलाड़ियों के मंदिर में भी शराब के जाम टकराएंगे? इस विषय में सीनियर डीसीएम अनुराग कुमार सिंह ने कहा कि यह फोटो करीब दो महीने पुराना बताया जा रहा है। इसकी जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि पब्लिक प्लेस में बर्थडे मनाना अपराध है, और बॉक्सिंग रिंग रेलवे के नियंत्रण में आने वाला सार्वजनिक क्षेत्र है। अगर गलती पाई गई तो संबंधित अधिकारियों को चेतावनी या परामर्श पत्र जारी किया जाएगा।