रायपुर :- छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में इन दिनों एक चौंकाने वाली घटना ने हलचल मचा दी है। 2003 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रतनलाल डांगी पर एक सब-इंस्पेक्टर की पत्नी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक SI की पत्नी के खिलाफ ब्लैकमेलिंग की शिकायत पहले IG डांगी ने DGP से शिकायत की थी, जिसके बाद महिला ने 15 अक्टूबर को उच्च पदस्थ अधिकारियों को लिखित शिकायत सौंपी है। इससे पहले अपनी शिकायत IG डांगी ने अपनी शिकायत में कहा है कि, महिला ने गलत तरीके से उनके कुछ वीडियो बनाए है।
पीड़िता ने अपने शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि रतनलाल डांगी पिछले सात वर्षों से लगातार शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं। शिकायत के अनुसार, दोनों की जान-पहचान साल 2017 में उस वक्त हुई थी, जब डांगी कोरबा के एसपी थे। सोशल मीडिया के माध्यम से बातचीत शुरू हुई, जो आगे बढ़ती चली गई। बताया जा रहा है कि जब डांगी दंतेवाड़ा में पदस्थ थे, तब पीड़िता वीडियो कॉल के ज़रिए उन्हें योग सिखाया करती थी।
बाद में जब डांगी का तबादला राजनांदगांव और फिर सरगुजा रेंज में हुआ, तो यह संपर्क जारी रहा। लेकिन सरगुजा आईजी बनने के बाद — पीड़िता के मुताबिक — डांगी का व्यवहार बदल गया और उत्पीड़न की शुरुआत यहीं से हुई। शिकायत में यह भी उल्लेख है कि डांगी ने अपने बिलासपुर आईजी रहते हुए उसे बार-बार बंगले पर बुलाने का दबाव बनाया। इतना ही नहीं, चंदखुरी पुलिस ट्रेनिंग अकादमी में पदस्थ होने के बाद भी वीडियो कॉल के माध्यम से परेशान करना जारी रखा गया।
यह भी चर्चा है कि शिकायत सामने आने के बाद कुछ पुलिस अधिकारी पीड़िता पर समझौते का दबाव बना रहे हैं। हालांकि पुलिस मुख्यालय या राज्य सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन यह पुष्टि हुई है कि प्राथमिक जांच टीम गठित की जा चुकी है। यदि आरोपों में सच्चाई मिलती है, तो यह मामला न केवल रतनलाल डांगी के करियर, बल्कि छत्तीसगढ़ पुलिस की छवि के लिए भी गंभीर झटका साबित हो सकता है।