रायपुर:- छठ पूजा पर रेल यात्रियों की बढ़ती संख्या को लेकर रायपुर रेल मंडल में कई तरह के बदलाव किए गए हैं. यह बदलाव ट्रेनों की रवानगी को लेकर हुए हैं. भीड़ भाड़ ज्यादा होने की वजह से रायपुर रेल मंडल प्रशासन ने तीन एक्सप्रेस ट्रेनों को प्लेटफॉर्म नंबर 5 के बजाय प्लेटफॉर्म नंबर 7 से चलाने का फैसला लिया है.
यात्रियों से किया गया अनुरोध: इसे लेकर यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे सीधे प्लेटफॉर्म नंबर 7 पर पहुंचे. इसके लिए वह स्टेशन के गुढ़ियारी और प्रवेश द्वार से सीधे प्लेटफार्म नंबर 7 पर आ सकते हैं. रेलवे ने यह कवायद भीड़ को कंट्रोल करने के लिए किया है.
कुलियों और अन्य लोगों को किया जा रहा जागरुक: रायपुर रेल मंडल के डीआरएम दयानंद ने बताया कि इस नए कवायद के लिए कुलियों और सफाई कर्मियों को भी जागरुक किया जा रहा है. ऑटो संचालकों को भी इसके लिए कवायद की जा रही है. जिससे कुली और ऑटो संचालक यात्रियों को प्लेटफॉर्म 7 की ओर पहुंचा सकें.
जानिए किन ट्रेनों के प्लेटफॉर्म में हुआ बदलाव ?: रायपुर रेल मंडल से गुजरने वाली तीन ट्रेनों को लेकर यह बदलाव किया गया है. इसमें दुर्ग-पटना साउथ बिहार एक्सप्रेस और दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस शामिल है. ये ट्रेनें 22 से 27 अक्टूबर एवं गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस 23 अक्टूबर से प्लेटफार्म 7 से रवाना होगी.
होल्डिंग एरिया का भी हुआ निर्माण: दिवाली और छठ पूजा को देखते हुए रेल यात्रियों को जो परेशानी होती है या फिर भीड़भाड़ हो जाती है. इसको नियंत्रित करने के लिए रेल मंडल के द्वारा होल्डिंग एरिया बनाया गया है. इस होल्डिंग एरिया में लगभग 1000 यात्री आराम से बैठकर अपनी ट्रेनों का इंतजार कर सकते हैं. ट्रेन आने के आधे घंटे पहले इन यात्रियों को प्लेटफॉर्म तक जाने की अनुमति दी जाती है. ताकि भीड़भाड़ से बच सकें.