बालोद: बालोद स्वास्थ्य विभाग में बड़ी घूसखोरी का भंडाफोड़ हुआ है. एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सहायक ग्रेड-2 युगल किशोर साहू और सुरेंद्र कुमार सोनकर को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया है. आरोप है कि दोनों ने वाहन चालक से सर्विस बुक सत्यापन और एरियर भुगतान के लिए 50 हजार रुपये की मांग की थी.
जाल बिछाकर की कार्रवाई: शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई एसीबी रायपुर की टीम ने गुरुवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में ही जाल बिछाकर की. दोनों आरोपी भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत गिरफ्तार हुए हैं और एसीबी की कार्रवाई जारी है. आपको बता दें कि इससे पहले भी सुरेन्द्र सोनकर काफी विवादों में रहे. विभागीय जांच के बाद उन्हें सस्पेंड रहना पड़ा था.

