कोरबा/बाल संप्रेषण में बाहरी आवाजाही पर शख्ती, अंदर बाहर निगरानी बढ़ाने के निर्देश जिम्मेदार कर्मचारियों से लिखित स्पष्टीकरण तलब। कोरबा बाल संप्रेषण गृह में सुरक्षा और अनुशासन पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं परिसर में शराब की खाली बोतले और आपत्तिजनक सामग्री मिलने के बाद महिला बाल विकास विभाग अधीक्षिक दुर्गेश्वरी पांडे ने तत्परता दिखाते हुए जांच शुरू कर दी विभाग को बताया प्रारंभिक जांच में रात्रि कालीन ड्यूटी के दौरान लापरवाही की पुष्टि हुई है।
बताते चलें संस्थान का परिषर बड़ा है और खुला है जहां पीछे की ओर सर्वजनिक शौचालय स्थित है। इसी मार्ग से बाहरी व्यक्तियों का आना-जाना होने की संभावना जताई गई ।जांच में पाया गया की घटना के समय किसी भी कर्मचारी ने शराब सेवन जैसी अपराधी कृत्य नहीं की किंतु निगरानी में ढिलाई बरती गई।
रात्रि कालीन ड्यूटी के दौरान राजीव राज,अशोक राजवाड़े, गणेश जायसवाल, रंजन विशाल फादर वी सुरेश नगर सैनिक उपस्थित थे जिला बाल संरक्षण अधीक्षिक ने तत्काल प्रभाव से सभी कर्मचारियों को नोटिस जारी करते हुए अंतिम चेतावनी दी है।
*"बाल संरक्षण सिर्फ दीवारों से नहीं, जिम्मेदारी और सतर्कता से होता है संवेदनशील संस्थान में अनुशासन की दरार नहीं, सजगता की दीवार जरूरी है"*
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.

