सक्ती: छत्तीसगढ़ के नए जिले सक्ती में चोरों के हौसले बुलंद हैं. यहां देश के बड़े बैंक एसबीआई की एक शाखा में चोरों ने बड़ी चोरी का प्रयास किया लेकिन वे इसमें कामयाब नहीं हो पाए. पूरी घटना सक्ती के जैजैपुर में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच की है. यहां चोरों ने शौचालय की दीवार में छेद कर बैंक में घुसने की कोशिश की. चोर दीवार में छेद कर शौचालय के अंदर दाखिल हो गए लेकिन शौचालय का दरवाजा बंद होने की वजह से वह बैंक के अंदर नहीं घुस पाए.
मंगलवार रात की घटना: सक्ती पुलिस की तरफ से बताया गया है कि यह घटना मंगलवार रात की है. सुबह जब बैंक के कर्मचारी बैंक खोलने के बाद शौचालय इस्तेमाल करने के लिए गए तब यह खुलासा हुआ. आज सुबह जब बैंक कर्मियों ने शौचालय के दीवार में छेद को देखा तो इस पूरी वारदात का खुलासा हुआ.
एसबीआई बैंक प्रबंधन की लापरवाही आई सामने: इस पूरी घटना में पुलिस की शुरुआती जांच के बाद पता चला है कि बैंक की सुरक्षा के लिए एसबीआई प्रबंधन ने कोई भी चौकीदार नहीं रखा था. बैंक प्रबंधन की तरफ से चौकीदार नहीं रखना बड़ी लपारवाही है.

