नई दिल्ली :- पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके से एक ऐसी खौफनाक घटना सामने आई है जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया।एक सिरफिरे युवक ने एकतरफा प्यार के चलते 20 वर्षीय युवती रिया की दिनदहाड़े चाकू गोदकर हत्या कर दी।घटना के बाद आरोपी खून से सने हाथों में चाकू लेकर गलियों में घूमता रहा और फिर खुद थाने जाकर सरेंडर कर दिया।
वारदात तब हुई जब रिया अपनी मां के कहने पर घर के पास की दुकान से समोसे लेने निकली थी। उस दिन उनकी मां पिंकी ने बच्चों की लंबी उम्र की कामना के लिए अहोई अष्टमी व्रत रखा था।करीब सुबह 10 बजे जब रिया दुकान के पास पहुंची, तभी आरोपी आकाश (23) ने उसे पीछे से पकड़ लिया और चाकू से बेरहमी से कई वार कर दिए.रिया मौके पर तड़पती रही, लेकिन कोई उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया। कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया।
जांच में सामने आया है कि आरोपी आकाश, जो दुर्गापुरी इलाके का रहने वाला है और जिसका पिता नगर निगम में अस्थायी सफाई कर्मचारी है, रिया से एकतरफा प्यार करता था।वह रिया से शादी करना चाहता था, लेकिन रिया ने इंकार कर दिया था। बताया जा रहा है कि रिया किसी और युवक से दोस्ती रखती थी, जिससे नाराज़ होकर आकाश ने वारदात को अंजाम दिया।

