कोरबा :- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में डांसर सपना चौधरी के कार्यक्रम में विवाद होने का मामला सामने आया है. रिपोर्ट के मुताबिक कुछ लोगों ने जश्न रिसॉर्ट में तोड़फोड़ किया और सपना चौधरी की टीम के साथ मारपीट भी की. सपना की टीम और रिसॉर्ट के मालिक ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराइ है. फ़िलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम के बाद जब रात में सपना चौधरी अपने कमरे में सो रही थी तब बाहर कुछ लोगों ने कमरे का दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया. गाली गलौज करने के साथ गोली मारने की धमकी दी। सपना चौधरी के मुताबिक उनकी टीम के साथ झगड़ा और मारपीट भी की गई.