रायगढ़:- जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है। कृषि विस्तार अधिकारी लाल कुमार साहू (40), ग्राम खम्हार निवासी, की मौत उनके खेत में लगे करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से हो गई। यह तार किसी व्यक्ति द्वारा जंगली सुअर को मारने के लिए खेत में बिछाया गया था।
जानकारी के अनुसार, लाल कुमार साहू वर्तमान में गुड़ुबाहाल बहमा में कृषि विस्तार अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। रविवार को वह अपने भेलवाटोली स्थित खेत में दिन में काम करके लौट आए थे। रात करीब 9 बजे वे किसी कृषि कार्य के लिए फिर से खेत गए, तभी यह घटना हुई।
परिजनों ने देर रात तक उन्हें घर न लौटने पर तलाश शुरू की, और खेत में उनका शव पाया। परिवार ने रात 11 बजे पुलिस को सूचना दी, लेकिन अंधेरे के कारण पुलिस ने शव को सुबह बरामद कर पंचनामा कार्रवाई की।