कर्नाटक:- बेंगलुरु के येलहनका न्यू टाउन में कूल कम्फर्ट नाम का एक छोटा सा लॉज है, जिसमें एक कपल गया, लेकिन लॉज के कमरे में अचानक आग लग गई. इस हादसे में कपल की मौत हो गई. प्रेमी की आग में झुलसने से जिंदा जलकर मौत हो गई तो वहीं प्रेमिका का लॉज के बाथरूम में धुएं से दम घुट गया, जिसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने महिला को भी मृत घोषित कर दिया.
मृतक प्रेमिका की पहचान कावेरी और प्रेमी की पहचान रमेश के रूप में हुई है. कावेरी पहले से शादीशुदा थी और उसके तीन बच्ची भी है. बताया जा रहा है कि इस वजह से वह प्रेमी रमेश से दूरी बना थी. कावेरी के रमेश से दूरी बनाने की बात पर दोनों के बीच हफ्ते भर पहले झगड़ा हुआ था. इसके बाद झगड़े को सुलझाने के लिए ही दोनों एक हफ्ते पहले एक लॉज में गए थे.
पेट्रोल छिड़ककर लगा ली आग
दोनों एक हफ्ते से साथ रह रहे थे और सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन इसी बीच शुक्रवार सुबह दोनों के बीच झगड़ा हो गया. दोपहर में रमेश बाहर गया और पेट्रोल से भरी बोतल लेकर वापस आया. जब रमेश वापस आया तो दोनों के बीच लॉज के कमरे में फिर झगड़ा शुरू हो गया. झगड़े में रमेश ने कावेरी को डराने के लिए अपने ऊपर पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली.
प्रेमी रमेश की जिंदा जलकर मौत
आग लगने के बाद कावेरी ने अपनी जान बचानी चाही और वह अपने कमरे के बाथरूम में गई और खुद को अंदर से बंद कर लिया. कावेरी ने पास के स्पा के मालिक को फोन किया, जहां वह काम कर रही थी. तब तक आग की वजह से पूरे लॉज में धुआं फैल चुका था. इससे घबराए लॉज मालिक ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को जानकारी दी. फायर ब्रिगेड और पुलिस बिल्डिंग का शीशा तोड़कर कमरे के अंदर गए, लेकिन तब तक रमेश की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी, जबकि कावेरी की बाथरूम में दम घुटने से मौत हो गई.
एक हफ्ते से लॉज में रह रहा था कपल
रमेश और कावेरी गडग और हुनागुंडा के रहने वाले थे. दोनों एक हफ़्ते से एक ही लॉज में रह रहे थे. जिस समय रमेश ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़का, उस समय कमरे में कावेरी का चाचा का लड़का प्रशांत भी मौजूद था. पुलिस ने उसका बयान दर्ज किया. उसने बताया कि झगड़े के बीच रमेश ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली. मैंने कावेरी से भागने के लिए कहा, लेकिन वह बाथरुम में बंद हो गई. फिर रमेश की जिंदा जलकर और कावेरी की दम घुटने से मौत हो गई.