मधुरा :- वृन्दावन के संत प्रेमानंद महाराज की तबीयत को लेकर इन दिनों अच्छी खबरें सामने नहीं आ रही है। वहीं दूसरी ओर प्रेमानंद महाराज से एकांत में मुलाकात करवाने के नाम पर युवती से रेप का मामला सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने प्रेमानंद महाराज से मुलाकात करवाने के नाम पर आगरा से मथुरा बुलाया और उसके साथ रेप किया। फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की कर्रवाई कर रही है।
दरअसल पीड़ित युवती का आरोप है कि एक युवक ने इंस्टाग्राम पर मैसेज करके संत प्रेमानंद महाराज से एकांतित दर्शन कराने के बहाने उसे आगरा से वृंदावन बुला लिया। जहां आरोपी युवक उसे एक गेस्टहाउस में ले गया,जहां उसने उसकी चाय में नशीला पदार्थ मिला दिया। नशीला पदार्थ पीने के बाद युवती बेहोश हो गई, जिसका फायदा उठाकर आरोपी युवक ने उसके साथ दुराचार कर दिया। युवती की तहरीर पर वृन्दावन पुलिस ने वृन्दावन के निवासी आरोपी युवक सुंदरम राजपूत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था।
इस संबंध में पुलिस अधिकारी ने बताया कि आगरा की रहने वाली युवती ने वृन्दावन कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें युवती द्वारा मथुरा के निवासी एक युवक पर नशीला प्रदार्थ देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। इस संदर्भ में थाना वृंदावन में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।