लखनऊ:- लखनऊ के बंथरा इलाके में 17 साल की दलित छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना ने पूरे शहर को झकझोर दिया है। शनिवार दोपहर करीब 12 बजे छात्रा अपनी बड़ी बहन को देखने के लिए घर से निकली थी। उसकी बहन की हाल ही में डिलीवरी हुई थी और वह हरौनी पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव में रहती है।
रास्ते में छात्रा ने अपने परिचित युवक को बुलाया और दोनों बाइक से हरौनी पेट्रोल पंप के पास पहुंचे। वहां पास के आम के बाग में बैठकर बात कर रहे थे कि तभी पांच युवक वहां पहुंचे और धमकाने लगे। विरोध करने पर युवकों ने छात्रा के परिचित को पीटकर भगा दिया और सुनसान जगह पर किशोरी को खींचकर ले गए। इसके बाद पांचों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
डरी-सहमी छात्रा ने किसी तरह अपने बहनोई को फोन कर पूरी घटना बताई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मामला गंभीर होने पर पुलिस तुरंत हरकत में आई और सिर्फ 8 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी ललित कश्यप के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा आरोपी मिराज को दूसरी टीम ने पकड़ लिया। बाकी तीन आरोपी—विशाल गुप्ता, राजेन्द्र कश्यप उर्फ बाबू और शिव कश्यप—अभी फरार हैं।