नई दिल्ली:- भारतीय स्टेट बैंक ने घोषणा की कि 11 अक्टूबर की मध्यरात्रि के बाद कुछ सेवाएं अनिवार्य मेंटेनेंस के कारण अस्थायी रूप से उपलब्ध नहीं रहेंगी. बैंक ने विशेष रूप से SBI UPI, IMPS, YONO, इंटरनेट बैंकिंग, NEFT और RTGS जैसी ऑनलाइन सेवाओं में व्यवधान की जानकारी दी है.
SBI के अनुसार, यह सेवा बाधा 11 अक्टूबर 2025 को रात 1:10 बजे से 2:10 बजे तक रहेगी, यानी कुल एक घंटे की अवधि के लिए. बैंक ने ग्राहकों को पहले से सूचित कर दिया है ताकि वे अपनी वित्तीय गतिविधियों में किसी भी असुविधा से बच सकें.
प्रभावित सेवाएं
SBI द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक, निम्नलिखित सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रहेंगी.
SBI UPI
IMPS
YONO ऐप
इंटरनेट बैंकिंग
NEFT
RTGS
ग्राहकों के लिए सुझाव
बैंक ने कहा है कि जिन ग्राहकों को इस अवधि में लेन-देन करना है, वे ATM या UPI Lite सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं. ध्यान दें कि जबकि मुख्य UPI सेवा बंद रहेगी, UPI Lite चालू रहेगी. इसके अलावा, आप नकद राशि अपने पास रख सकते हैं या अन्य बैंक खातों का इस्तेमाल कर सकते हैं.