सूरजपुर :- सरकारी दफ्तरों में रिश्वतखोरी का खेल एक बार फिर बेनकाब हो गया है। शुक्रवार को एंटी करप्शन ब्यूरो ने दो अलग-अलग जिलों में कार्रवाई करते हुए दो सरकारी कर्मचारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एक तरफ सूरजपुर जिले की महामाया शुगर फैक्ट्री के इंजीनियर को नौकरी दिलाने के नाम पर रिश्वत लेते पकड़ा गया, तो दूसरी तरफ बिलासपुर में आदिम जाति कल्याण विभाग के बाबू को अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना की राशि जारी करने के नाम पर पैसे लेते हुए धर दबोचा गया।
सूरजपुर में इंजीनियर गिरफ्तार — संविदा नौकरी के नाम पर मांगी रिश्वत
सूरजपुर जिले की महामाया शुगर फैक्ट्री में पदस्थ इंजीनियर सी.आर. नायक को ACB ने शुक्रवार को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक, इंजीनियर नायक ने एक युवक से संविदा पद पर नौकरी लगवाने के एवज में पैसे मांगे थे। युवक ने पहले ही एसीबी को शिकायत दी थी कि फैक्ट्री में भर्ती कराने के नाम पर इंजीनियर लगातार पैसे की डिमांड कर रहा है।
शिकायत की पुष्टि होने के बाद एसीबी की टीम ने सूरजपुर पहुंचकर ट्रैप की पूरी योजना तैयार की। तय समय पर शिकायतकर्ता ने इंजीनियर को पैसे सौंपे और जैसे ही नायक ने रिश्वत की रकम अपने हाथ में ली, टीम ने उसे उसके निजी आवास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी इंजीनियर से एसीबी पूछताछ कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।