मुंबई:-
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के साउथ मुंबई इलाके से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक 20 वर्षीय मूक-बधिर और मानसिक रूप से कमजोर युवती के साथ कई लोगों ने बार-बार दुष्कर्म किया, जिसके परिणामस्वरूप वह पांच महीने की गर्भवती हो गई. कफ परेड पुलिस स्टेशन में यह मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने अब तक 17 से ज़्यादा लोगों को संदिग्ध मानते हुए उनके ब्लड सैंपल डीएनए टेस्ट के लिए भेजे हैं, ताकि भ्रूण से मिलान कर असली आरोपी का पता लगाया जा सके.
पेट में ‘कीड़े चलने’ के शक से हुआ खुलासा
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस घटना का खुलासा तब हुआ, जब कुछ दिन पहले पीड़िता ने अपनी दादी को इशारों में बताया कि उसे पेट में कुछ ‘कीड़े चलने’ जैसा महसूस हो रहा है. दादी उसे तुरंत कामा अस्पताल लेकर गईं. जांच में डॉक्टरों ने बताया कि युवती पांच महीने की गर्भवती है. अस्पताल प्रशासन ने बिना देरी किए कफ परेड पुलिस को इसकी सूचना दी.
शुरुआत में, युवती के पिता ने शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया, क्योंकि उनकी बेटी बोल और सुन नहीं सकती थी और मानसिक रूप से भी कमज़ोर थी. लेकिन 22 सितंबर को पुलिस ने दोबारा पूछताछ की, जिसके बाद युवती ने इशारों के ज़रिए बताया कि कुछ लोगों ने उसके साथ गलत काम किया है. इसके बाद पिता भी शिकायत दर्ज कराने को तैयार हो गए.