दुर्ग:- जिले में एक स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई. एक ट्रक ने छात्रों से भरी बस को टक्कर मार दी. हादसे में बस के ड्राइवर के सिर में चोट आई है और तीन बच्चे घायल हुए हैं. टक्कर मारने के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया.
बच्चों को शिफ्ट किया गया: आसपास के लोगों ने तुरंत बच्चों को बस से बाहर निकालकर सुरक्षित जगह पर पहुंचाया. हादसे के बाद बच्चे काफी डरे हुए थे. स्कूल प्रबंधन भी मौके पर पहुंचा और बच्चों को दूसरी बस में शिफ्ट कर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया.
ड्राइवर की तलाश: बताया गया कि सड़क पर अचानक ट्रैफिक धीमा हो गया था, लेकिन ट्रक चालक ने अपनी स्पीड कम नहीं की और बस से जा भिड़ा. गनीमत रही कि बच्चों को गंभीर चोट नहीं आई है. हालांकि बस क्षतिग्रस्त हो गई है. छावनी थाना पुलिस फिलहाल ड्राइवर की तलाश कर रही है.